भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को पत्र भेजकर केदारनाथ हेलीकाप्टर सेवा के लिए पूर्ववर्ती सरकार द्वारा जारी किये गए टेंडर को निरस्त करने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि हरीश रावत सरकार द्वारा एक कंपनी विशेष को लाभ पहुचाने के लिए टेंडर की शर्तो में बदलाव किया गया. इसका असर यह हुवा की केदारनाथ के लिए हेलीकाप्टर सेवा उपलब्ध कराने वाले नियमित ऑपरेटर्स इस दौड़ से बाहर हो गये।
भट्ट ने अपने पत्र में कहा है की पूर्ववर्ती सरकार द्वारा टेंडर की शर्तो में से अनुभव और सुरक्षा हटा दिया गया था। जिस कंपनी को टेंडर दिया है उसके पास केदारनाथ क्षेत्र में हेली सेवा उपलब्ध कराने का अनुभव नहीं है। उन्होंने कहा है विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने जोरशोर से इस मुद्दे को उठाया था।
Leave a Reply